जल्द एप्पल भी कम कीमत में आईफोन करेगा लॉन्च

खबरें अभी तक। हाल ही में खबर आई है कि अमेरिका की कंपनी Apple चीनी मार्केट के लिए एक नया आईफोन बनाने की तैयारी में है। जरूरी बात तो ये है इस नये आईफोन की कीमत अन्य आईफोन के मुकाबले कम रखी जाएगी। कहा जा रहा है कि यह कंपनी का एक स्पेशल वर्जन होगा। कंपनी ने यह कदम उस वक्त उठाया है जब यूजर्स  दूसरे ब्रांड्स की तरफ आकर्षित होने लगे है। वहीं जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से एप्पल को चीन में यूजर्स के मामले में भारी नुकसान झेलना पड़ था। इतना ही नहीं बल्कि कंपनी अब उन यूजर्स को भी लुभाना चाहती है जो Huawei, Oppo और Vivo स्मार्टफोन्स ज्यादा पसंद करते हैं।

आपको बता दें कि वर्ष 2018 में लॉन्च किए गए iPhone XS को मार्केट में बड़ा डिस्प्ले, ड्यूल सिम सपोर्ट और बेहतर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं इसकी कीमत ज्यादा होने के चलते कई यूजर्स इस फोन खरीद में कोई खास रूचि नही दिखा रहे थे। यहां तक की चीनी मार्केट में भी इस फोन को कई यूजर्स नहीं खरीद पाए थे। चीनी मार्केट में की कीमत कम रखने के लिए Apple कुछ एडिशनल फीचर्स हटाने की तैयारी में है। इसिलिए अब एप्पल ने भी कम कीमत में किफायती ब्रांड बनाने की और सोच-विचार शुरू कर दिया है। अब देखना ये होगा कि ये नया स्मार्टफोन मार्किट में कब तक यूजर्स को उपलब्ध कराया जाता है।