सत्ता में वापसी के बाद आज फिर से पीएम मोदी करेंगे मन की बात

खबरें अभी तक। लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के बाद पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे फिर ‘मन की बात’ करेंगे। आपको बता दें कि अपने पिछले कार्यकाल के दौरान 24 फरवरी को आखिरी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि स्वस्थ्य लोकतांत्रिक परंपराओं के मद्देनजर इसे कुछ समय के लिए रोका जा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया था कि देश की जनता उन्हें दोबारा सत्ता में पहुंचाएगी और वह फिर मई के आखिरी रविवार को दोबारा ‘मन की बात’ करेंगे।

वहीं यह कार्यक्रम पीएम मोदी की घोषणा से करीब एक महीने की देरी से शुरू हो रहा है क्योंकि चुनाव नतीजे आने के बाद नरेंद्र मोदी ने 30 मई को ही पीएम पद की शपथ ली थी। साथ ही अब प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर मन की बात कार्यक्रम के दोबारा शुरू होने की ऐलान कर दिया है। पीएम मोदी ने लिखा, ‘सकारात्मकता की शक्ति और 130 करोड़ भारतीयों की ताकत का जश्न मनाने के लिए चार महीने बाद मन की बात फिर वापस आ रहा है। कल सुबह 11 बजे सुनें”.