राशन डिपो में इस महीने उपभोक्ताओं को मिलेगा कम आटा-चावल

ख़बरें अभी तक । हिमाचल सरकार ने सरकारी डिपो में मिलने वाले आटे व चावल में कटौती की है. बताया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को अब राशनकार्ड पर जुलाई में साढ़े 12 किलो आटा और साढ़े पांच किलो चावल मिलेंगे. खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जिला खाद्य नियंत्रक को आदेश जारी कर दिए हैं. बताते चले कि हिमाचल के साढ़े 18 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर सस्ता दिया जाता है. इसमें साढ़े 12 लाख एपीएल उपभोक्ताओं को आटा और चावल, जबकि बीपीएल परिवारों को 35 किलो चावल और गेहूं दिया जाता है. इस बार सरकार ने आटे व चावल में आधा किलो की कटौती की है.