जर्मनी की METZ कंपनी भारतीय बाजार में पेश करेगी अपने स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी

ख़बरें अभी तक। भारत में स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी का बाजार बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कई कंपनियां भारतीय बाजार में अपने टीवी पेश कर रही है। शाओमी, थॉमसन, और Vu के बाद एक और कंपनी Metz ने भारत में एंट्री की है। Metz जर्मनी की कंपनी है और इसने भारत में अमेजन के साथ एक साथ कई टीवी पेश किए हैं। अमेजन पर Metz के टीवी की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है।

Metz टीवी की खासियतें
Metz के सभी स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड ओरियो 8.0 दिया गया है। इसके अलावा इनमें यूट्यूब, गूगल प्ले मूवीज, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स भी मिलेंगे। इसके अलावा टीवी में इन-बिल्ट क्रोम कास्ट भी दिया गया है। इसके अलावा सभी टीवी में गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस है। ऐसे में आप अपनी सविधानुसार एप भी डाउनलोड कर सकेंगे।

मॉडल रिजॉल्यूशन/साइज कीमत
Metz M32E6 HD / 32 इंच 12,999 रुपये
Metz M40E6 full-HD/ 40 इंच 20,999 रुपये
Metz M50G2 4K/ 50 इंच 36,999 रुपये
Metz M55G2 4K/ 55 इंच 42,999 रुपये