मूविंग लैब टेस्ट की खाद्य विभाग ने की शुरुआत

खबरें अभी तक। मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए गोरखपुर में आज से खाद्य विभाग ने एक मूविंग लैब टेस्ट की शुरुआत की है। गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने इस मूविंग लैब को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस लैब टेस्ट में हर प्रकार के खाद्य पदार्थ की जांच हो सकती है और तत्काल उसका परिणाम भी जाना जा सकता है। यह मूविंग लैब जिले के कई प्रमुख चौराहों से होकर गुजरेगी जहां पर लोग किसी भी खाद्य पदार्थ में मिलावट होने की आशंका पर उसकी जांच करा सकते हैं।

इस लैब में खाद्य विभाग के अधिकारियों की एक पूरी टीम मौजूद रहेगी जो लैब टेस्ट की तुरन्त रिपोर्ट देगी और रिपोर्ट में फेल पाये जाने पर खाद्य पदार्थों को बेचने वाले व्यापारियों और दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि लोग स्वयं आकर अपने खाद्य पदार्थ की जांच इसमें करा सकते हैं और यह पूरी प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क है।