कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर चोरो का आतंक रोजाना तीर्थ यात्रियों की नकदी-मोबाईल पर चोर करते है हाथ साफ़

ख़बरें अभी तक। एशिया के सबसे बड़े ब्रह्मसरोवर पर देश विदेश से रोजाना हजारों पर्यटक स्नान करने के लिए आते हैं। लेकिन यहां चोरों का इस कदर उत्पात है कि लोग उनके आतंक और पुलिस की नाकामी के चलते ब्रह्मसरोवर को चोर क्षेत्र कहने लगे हैं, क्योंकि अक्सर चोर उनके कपड़े  नकदी एटीएम जरुरी कागजात ले गायब हो जाते हैं कई बार तो लोगों को बिना कपड़ों के नंगे बदन व्यवस्था को कोसते हुए वापिस जाते देखा गया है

आपको बता दें कि 4 दिनों में जो चोरी की यह घटनाएं हुई है 26 जून को उत्तर प्रदेश बिजनौर से आए संतोष कुमार के साथ चोरी की घटना घटी स्नान के बाद उनके कपडे गायब थे। 27 जून को राजस्थान के नटवर शर्मा भीम घाट पर लाने के लिए आए उसके बाद उन्होंने देखा कि उनके कपड़े जिसमें 16000 पर नकदी के साथ साथ मोबाइल था नहीं मिला 28 जून को कर्नाटक से यात्रियों की बस ब्रह्मसरोवर पर आई सुबह 5:00 बजे स्नान के लिए यात्री जब सरोवर में गए तो एक यात्री सदअप्पा भीम घाट पर स्नान कर रहा था वापस लौटा तो उसके कपड़े गायब थे जिसमे 30000 नकदी थी व्ही आज मध्य प्रदेश के प्रहलाद जब स्नान कर रहे थे तो उनकी आंखों के सामने ही चोर उनके कपडे जिसमे 18000 की नकदी लेकर रफूचक्कर हो गया

तीरथ पुरोहित राकेश गोस्वामी का कहना है कि विश्विक्यत ब्रह्मसरोवर पर जब लोग नहाने के लिए आते हैं तो चोर उनके कपड़े जेवरात मोबाईल लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं और अब लोग यह कहने लगे हैं कि यह ब्रह्मसरोवर नहीं चोर क्षेत्र है यदि यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिया जाए तो चोरों पर खौफ रहेगा और वह इस तरह से सरेआम इन घटनाओं को अंजाम नहीं दे पाएंगे व्व्ही आज भी आदर्श थाना प्रभारी घटना की सूचना मिलने पर खानापूर्ति के लिए मौके पर तो आए लेकिन यात्रियों पर ही ठीकरा फोड़ने लगे कि अपने सामान के वो खुद जिम्मेवार है उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार किया जनाब फरमाते है कि अभी लिखित शिकायत नहीं मिली इसलिए कुछ नहीं बोलूँगा