विकास चौधरी मर्डर केस में दो आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी

ख़बरें अभी तक । कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी मर्डर केस में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है. हत्या में शामिल कौशल गैंग के लीडर कौशल की पत्नी रोशनी और उसके नौकर नरेश उर्फ चांद को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है. नरेश ने विकास चौधरी की हत्या के लिए हमलावरों को हथियार दिए थे, वारदात में प्रयोग की गई एसएक्स 4 गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है जिसे हमलावर लूटकर ले कर आए थे. एसीपी क्राइम ब्रांच अनिल कुमार ने बताया है कि पैसों के लेन-देन में विकास चौधरी की हत्या की गई है लेकिन अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि लेन-देन कैसा और किसके साथ था . पुलिस अभी मुख्य आरोपियों की तलाश कर रही है जिनकी पहचान विकास और सचिन के रूप में की गई है.बता दें कि 27 जून को मृतक विकास चौधरी अपने घर से सेक्टर 9 हुड्डा मार्केट स्थित जिम में कसरत करने के लिए अपनी पर्सनल फॉर्च्यूनर से करीब 9ः00 बजे पहुंचे थे. तभी कुछ बदमाश उनके पीछे सफेद रंग की मारूति एस.एक्स.4 से आए और गोली मारकर विकास चौधरी की हत्या कर दी। जिस पर थाना सेक्टर 8 में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 302,34 एवं आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था.