हिमाचल में आज से महंगी हो सकती है बिजली , बोर्ड ने रखा है प्रस्ताव

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में आज से बिजली महंगी हो सकती है. बोर्ड को हो रहे घाटे का हवाला देते हुए बिजली बोर्ड ने बिजली महंगी करने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा था. उपभोक्ताओं से बैकडेट से बढ़ी हुई दरों पर शुल्क आने वाले महीनों के बिजली बिलों में एडजस्ट किया जाएगा. हिमाचल में साल 2016 में घरेलू बिजली की दरें 3.5 फीसदी बढ़ाई गई थी. बीते दो साल से प्रदेश में बिजली की दरें नहीं बढ़ी है. बोर्ड की दलीलों और आय-व्यय के अंतर को देखते हुए इस साल बिजली दरें बढ़ने की संभावनाएं बहुत अधिक हैं. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने दरें तय करने का काम लगभग पूरा कर लिया है. पहली अप्रैल 2019 से नई दरें लागू होंगी. बिजली की दरें बढ़ने के बाद प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को अब बिजली के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे.