खुशखबरी: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दिया खास तोहफा, एक महीने के लिए कई ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे

ख़बरें अभी तक: रेलवे विभाग ने यात्रियों के लिए खास सुविधा दी है, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने अब ट्रेनों में डिब्बों की संख्या को बढ़ा दी है। यह सुविधा यात्रियों को एक माह तक उपलब्ध रहेगी। जिन ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई गई है, उनमें अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, हिसार-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस, बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 19613/19612 अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में यात्रियों को अजमेर से 1 से 31 जुलाई और अमृतसर से दो जुलाई से एक अगस्त के बीच एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की गई।

गाड़ी संख्या 19611/19614 अजमेर- अमृतसर- अजमेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में अजमेर से 1 से 31 जुलाई के बीच और अमृतसर से दो जुलाई  से एक अगस्त के बीच एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की गई, जिससे यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 654 बर्थ अधिक मिलेंगी। वहीं गाड़ी संख्या 22475/22476 हिसार-कोयंबटूर-हिसार साप्ताहिक एक्सप्रेस में हिसार से 4 से 25 जुलाई और कोयंबटूर से 6 से 27 जुलाई के बीच एक थर्ड एसी डिब्बा अस्थायी रूप से बढ़ाया गया, जिससे यात्रियों को इस श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेंगी।

गाड़ी संख्या 14717/14718 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 1 से 31 जुलाई और हरिद्वार से दो जुलाई से एक अगस्त के बीच एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की है। इससे यात्रियों को इस अवधि के बीच प्रत्येक फेर में इस श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध होंगी। गाड़ी संख्या 19415/19416 अहमदाबाद-कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 7 से 28 जुलाई और कटरा से 9 से 30 जुलाई तक थर्ड एसी और द्वितीय शयनयान की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। इससे यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 72 और द्वितीय शयनयान की 80 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेंगी।