हिमाचल में निवेश करेगा महिंद्रा व गोदरेज ग्रुप , मुख्यमंत्री ने मुंबई में की मुलाकात

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में आने वाले समय में महिंद्रा व गोदरेज ग्रुप निवेश करेंगे. दुबई दौरे के बाद वापिस लौटे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुंबई में भारत की बड़ी कंपनियों से हिमाचल में निवेश करने की बातचीत की है. बताया जा रहा है कि उन्होंने कंपनी प्रतिनिधियों को हिमाचल में पर्यटन व ऑटोमोबाइल क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा के साथ बैठक कर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर बात की. हिमाचल प्रदेश में आनंद महिंद्रा ने पर्यटन व रियल इस्टेट जैसे क्षेत्रों में निवेश करने के लिए कहा है. आंनद महिंद्रा ने कहा कि महिंद्रा ग्रुप ठियोग के कंडाधार में ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के विस्तार के लिए 200 करोड़ रुपये निवेश करेगा जिससे 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. गोदरेज ग्रुप से रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश करने का आग्रह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गोदरेज ग्रुप के अध्यक्ष आदि गोदरेज से मुलाकात की.