कई महीनों से लंबित हो रही बैठक का हुआ आयोजन

खबरें अभी तक। ऊधमसिंहनगर जिले में कई महीनों से लंबित जिला योजना की बैठक आयोजित हुई. जिला के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक जिला योजना बैठक के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान जिले के 7 विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जिले के तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रह.  जिला योजना की परिचर्चा में उस वक्त हंगामा होने लगा, जब सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा और किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने प्रभारी मंत्री के समक्ष बनी हुई सड़को का प्रस्ताव बैठक में रखे जाने की बात कही.

इस दौरान विधायकों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बैठक में उन सड़कों का प्रस्ताव रखा गया है, जो धरातल में बन चुकी है, और उनका उद्घाटन भी हो चुका है। जिसके बाद अधिकारियों में हडकंम्प मच गया.. वहीं, प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि बैठक में परिव्यय को फाइनल करते हुए स्थगित किया गया है. जल्द ही बैठक का दोबारा आयोजन किया जाएगा. बैठक में ऐसी सड़कों को लाया गया है, जो पहले ही बन चुकी है. ऐसी सड़कों पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं.