मौसम विभाग का अनुमान, 6 दिनों बाद हिमाचल में दस्तक देगा मानसून

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में जल्द ही मानसून अपनी दस्तक देने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 6 दिनों में मानसून के आने की संभावनाएं है . देश में प्री-मानसून के दौरान अब तक 40 फीसद कम बारिश हुई है. बताया जा रहा है कि इस बार मानसून सामान्य रहने के आसार हैं.मौसम विभाग ने तीन जुलाई को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में 28 जून को मौसम साफ रहने और 29 जून से तीन जुलाई तक लगातार बारिश होने के आसार हैं. इन दिनों प्रदेश में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल प्रदेश में मानसून आने से मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी है. अब देखना होगा की प्रदेश में कब मानसून अपनी दस्तक देता है.