विकास हत्याकांड मामले पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने जताया दुख

ख़बरें अभी तक। फरीदाबाद विकास हत्याकांड मामले पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने दुख जताया और कहा हत्यारों को ढूंढकर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिये। प्रदेश में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ पर पूछे सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा, भाजपा कार्यकाल में संगठित अपराध यानी गैंगस्टर,ग्रुप अपराध में कमी आई है, ओर आपसी रंजिश के मामले ज्यादा सामने आते हैं, जिसके लिए लोगों को धैर्य से काम लेना होगा।

बता दें कि कल कांग्रेस नेता विकास चौधरी को सेक्टर 9 में गोलियों से छलनी करने की ख़बर मिली थी। जानकारी के अनुसार जिम से निकल रहे विकास चौधरी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं गईं। जिससे वह बहुत बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उन्हें घायल अवस्था में सर्वोदय अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

जहां उनकी अस्पताल में उनकी मौत हो गयी थी। बता दें कि विकास चौधरी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर के गुट में थे। कुछ वर्ष पहले वे इनेलो में थे और जब उन्हें फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने टिकट नहीं दी तो उन्होंने इनेलो छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे।