नोकिया ने पेश किया एक्सचेंज ऑफर, पुराने फोन पर मिलेगा 10 प्रतिशत एडिशनल एक्सचेंज बोनस

ख़बरें अभी तक । भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए नई मार्केटिंग पर काम कर रही है. खास बात यह है कि पुराने नोकिया फोन के बदले नए नोकिया स्मार्टफोन खरीदने पर कंपनी एडिशनल बोनस दे रही है. एचएमडी ग्लोबल ने भारत में कैशिफाई के साथ मिलकर एक्सचेंस फेस्टिवल लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को पुराने नोकिया हैंडसेट की सबसे ज्यादा एक्सचेंज वैल्यू पर 10% एडिशनल बोनस दिया जाएगा. यह ऑफर 28 जून तक चलेगा. इस ऑफर में ग्राहक किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर नोकिया फोन ले सकता है लेकिन 10% एडिशनल बोनस सिर्फ पुराने नोकिया फोन पर ही मिलेगा. फोन में नोकिया का नाम बहुत पुराना माना जाती है लेकिन एनड्रोयड स्मार्टफोन आने के बाद नोकिया को काफी नुकसान हुआ था. अब नोकिया भारत में फिर से स्मार्टफोन में अपना नाम कमाना चाहती है. एक्सचेंज फेस्टिवल का लाभ लेने के लिए ग्राहक को नोकिया ई-स्टोर पर जाकर अपनी पसंद के नोकिया फोन को सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद पिनकोड के जरिए हैंडसेट के उपलब्धता को चेक करना होगा। इसके जरिए ग्राहक को यह पता लगेगा कि एक्सचेंज ऑफर उसकेम शहर में मिलेगा या नहीं। इसके बाद ऑनलाइन लिस्टिंग में स्टार्ट एक्सचेंज का बटन दिखेगा.