उत्तराखंड: सीएम त्रिवेंद्र रावत के ओएसडी की फेसबुक आईडी हैक, जांच में जुटी पुलिस

ख़बरें अभी तक। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य समेत दो और कार्यकर्ताओं के फेसबुक एकाउंट को हैक करने की शिकायत साईबर क्राइम में दर्ज कराई गई हैं।

दरअसल इन फेसबुक यूजर ने जब अपने एकाउंट को लॉगिन किया तो उनका एकाउंट ओपन नहीं हुआ बाद में पता लगा कि एकाउंट हैक हो चुका है। एकाउंट से अब तक कई पोस्ट को रिमूव किया जा चुका है। मामले की शिकायत साईबर क्राइम को कर दी गई है।

एसटीएफ डीआईजी रिद्धिमा अग्रवाल ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है, जिसके बाद फेसबुक अधिकारी को मेल कर दिया गया है, जवाब आने के बाद ही ये पता लग पायेगा कि ये कोई टैक्निकल फाल्ट है या फिर वाकई एकाउंट हैक हुआ है, इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।