क्या अमित शाह का खास प्लान बदलेगा कश्मीर के युवाओं की किस्मत ?

ख़बरें अभी तक।  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीरी युवकों के लिए एक खास प्लान तैयार किया है। खबर है कि यह प्लान कश्मीर के उन युवकों को मद्देनजर रख कर तैयार किया गया है, जो बेरोजगारी की वजह से या गुमराह होकर गलत रास्तें पर चल रहें हैं। शाह ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और दूसरे अधिकारियों के साथ हुई बैठक में साफ कर दिया है कि यहां के युवाओं को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए केंद्र सरकार खुले मन से आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। सैन्य बलों पर पत्थराव करने वाले या आतंक के रास्ते पर जा रहे युवाओं को किस तरह से दोबारा राष्ट्र की मुख्य धारा में लाया जाए, इसके लिए भी एक प्रभावी योजना बनेगी।

गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी कश्मीर यात्रा के दौरान दूसरे मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही युवाओं पर खास ध्यान दिया है। चूंकि घाटी में अधिकांश युवा किसी वजह से राष्ट्र की मुख्य धारा से दूर चले गए हैं। जम्मू-कश्मीर में शांति कायम करने के प्रयासों को नुकसान पहुंचाने वाले कुछ लोगों के बहकावे में आकर वहां का युवा गलत राह पर जा रहा है। इस मामले में अलगाववादी हों, हुर्रियत या फिर कथित स्थानीय राजनेताओं और सीमा पार के आतंकी संगठनों के सहयोग से घाटी में चल रहे कई एनजीओ संचालक जांच एजेंसियों के रडार पर हैं।