रोडवेज की बस में आग लगने वाली घटना में हुआ खुलासा, शॉर्ट सर्किट नहीं बल्कि व्यक्ति ने लगाई थी आग

यमुनानगर के बिलासपुर बस स्टैंड पर 22 जून को हरियाणा परिवहन विभाग की रोडवेज बस में अचानक आग लग गई थी। यमुनानगर बस स्टैंड से सवारियां लेकर बस बिलासपुर पहुंची। लेकिन बिलासपुर बस स्टैंड पर सवारियों के उतरते ही बस में भीषण आग लग गई।

उस समय शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगने की वजह सामने आयी थी। लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरसअल 22 जून को रोडवेज की बस में आग शॉर्ट सर्किट से नहीं बल्कि एक व्यक्ति ने लगाई गई थी।

बस स्टैंड पर लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगालने पर बस में आग लगने से ठीक पहले बस के पिछले दरवाजे से सफेद कुर्ता पजामा पहने हुए एक संदिग्ध व्यक्ति चढ़ता हुआ नजर आया। बस में चढ़ने के कुछ देर बाद वह व्यक्ति नीचे उतर गया।

इसके बाद उस व्यक्ति ने पीछे मुड़कर बस के अंदर कुछ फेंका और बस में आग भभक गई। बस में आग लगते ही वह व्यक्ति वहां से भागता हुआ नजर आया। सीसीटीवी कैमरे पर करीब 38 सेकेंड की यह वीडियो देखने के बाद और बस चालक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।