पार्टी की कमान को लेकर हरियाणा कांग्रेस की गहमागहमी को राहुल करेंगे शांत, बुलाई बैठक

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद हरियाणा कांग्रेस में सबकुछ ठीकठाक नहीं है। कांग्रेस संगठन में बदलाव की मांग तेजी से उठ रही है, उधर विधानसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी ने आज हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक बुलाई है। बैठक में हरियाणा के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। वहीं गुटबाजी के चलते हरियाणा कांग्रेस में नाराजगी की बातें सामने आती रहती है. फिलहाल जानकारी के अनुसार भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी नाराज चल रहे है. अगर मीटिंग में राहुल कोई फैसला नहीं लेते है तो हुड्डा अलग राह अपना सकते है ?

बता दें कि बैठक में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर, विधायक दल की नेता किरण चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सेलजा, कुलदीप बिश्नोई, रणदीप सुरजेवाला और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के पहुंचने की उम्मीद है। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। साथ ही संगठन की जिम्मेदारी को लेकर भी कोई फैसला लिया जा सकता है, हालांकि ये देखना होगा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी कमांडर का रोल किसे सौपेगी।