उत्तराखंड: ITI में दाखिलों के लिए आज से मिलेंगे फॉर्म, जानिए महत्वपूर्ण तिथियां

खबरें अभी तक: उत्तराखंड प्रदेशभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए बृहस्पतिवार से फॉर्म मिलेंने शुरु हो गए है। 15 जुलाई तक फॉर्म भरकर जमा कराना होगा। आईटीआई में अलग-अलग जगहों पर सुविधा केंद्र भी बनाए गए हैं।

आईटीआई की सरकारी कोटे की 7900 सीटों पर इस साल दाखिले किए जाएंगे। किसी भी ट्रेड के लिए 10वीं के अंकों को आधार बनाया जाएगा। इन्हीं अंकों के आधार पर ऑनलाइन मेरिट जारी की जाएगी।

इसकी सूचना छात्रों को एसएमएस और ई-मेल के अलावा संबंधित आईटीआई से भी मिल जाएगी। सामान्य व ओबीसी के लिए फॉर्म का मूल्य 700 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए मूल्य 350 रुपये होगा।

जानिए, महत्वपूर्ण तिथियां

ऑफलाइन फॉर्म खरीदने की अंतिम तिथि 15 जुलाई
आवेदन फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि  15 जुलाई
पहली मेरिट जारी होने की तिथि  25 जुलाई के बाद

यहां होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग : www.ukiti.nic.in