मेरा मान सम्मान पूरा नहीं हुआ, तो पूरी ईनामी राशि लौटा दूंगा- बजरंग पूनिया

सोनीपत में कुश्ती के नम्बर वन खिलाड़ी बजरंग पुनिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें उन्होंने हरियाणा की खेल नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हम देश के लिए मेहनत करते हैं, हमें सम्मान की जरूरत नहीं लेकिन हमारा अपमान ना करें।

बजरंग पूनया ने कहा कि जब हम बड़े लेवल पर मेडल जीतते हैं, तब सरकार सुर्खियों में रहने के लिए ईमानी राशि की घोषणा बढ़चढ़ कर करती है, ऐसा न करे।

मुझे एशियन गेम्स में जो राशि देनी थी, वो 3 करोड़ थी, लेकिन मुझे 75 लाख कम मिले। जूनियर लेवल पर तो खिलाड़ी इसकी आवाज़ भी नही उठा सकते।

उन्होंने कहा कि मैं सरकार से दोबारा इस नीति को बदलने की विनती करता हूं। हर बार खेल सम्मान समारोह ना करना और उसे टालना सरकार की नाकामी सााबित करती है। अगर मेरा मान सम्मान पूरा नहीं हुआ, तो पूरी ईनामी राशि लौटा दूंगा।

बजरंग पूनिया ने अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सवाल पूछते हुए कहा कि वे बताएं इस सरकार में कितने खिलाड़ियों को नौकरी मिली है