सरकारी स्कूलों में सादे लिबास पहनकर आए शिक्षक, शिक्षा विभाग ने निर्देश किए जारी

ख़बरें अभी तक। हिमाचल के स्कूलों में हो रहे दुष्कर्म व छेड़छाड़ के मामलें को लेकर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों पर कड़ा संज्ञान लिया है. उच्च शिक्षा निदेशालय नें सभी शिक्षकों को निर्देश जारी किए है कि कोई भी शिक्षक स्कूल में सज-धज के नहीं आएगा. मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी जिला उपनिदेशकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आदेशों का पालन करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सादे लिबास में स्कूल आना चाहिए. बतातें चले कि प्रदेश के स्कूलों में दुष्कर्म व छेड़छाड़ के काफी मामलें सामने आ रहे है. जिसके बाद सरकार व उच्च निदेशालय ने सभी शिक्षकों को यह फरमान सुनाया है. इस निर्देश के बाद सभी स्कूलों मे अध्यापकों को सादे लिबास में आना होगा. सरकारी स्कूलों में तो सरकार ने इन निर्देशों का पालन करने के लिए कह दिया है, लेकिन अभी तक निजी स्कूलों मे न तो विभाग ने कोई फरमान सुनाया है और न ही सरकार के कोई निर्देश जारी हुए है.