केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. निशंक ने दी स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि को श्रद्धाजंलि

ख़बरें अभी तक: भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि के पंचत्तव में विलीन होने से देश विदेश में उनके अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई है। आज सुबह से ही श्रद्धांजलि देने के लिए स्वामी जी के भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस दौरान केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

बता दें कि आज भू समाधि के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि की अंतिम इच्छा थी की अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द हो।

स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि के शिष्य और श्री दशनाम पंचायती अखाड़ा जूना के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने बताया कि स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि को उनके निवास स्थान राघव कुटीर में आज भू समाधि दी जाएगी।
उधर, केवल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ही पहुंचने का अधिकृत कार्यक्रम स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिला है।