SpaceX ने अंतरिक्ष में भेजी मानव अस्थियां,नाम दिया ‘फ्यूनरल फ्लाइट’

खबरें अभी तक।

SpaceX ने मंगलवार को देर रात 24 सैटेलाइटों के साथ अपने तीसरे भारी ‘फॉल्कन रॉकेट’ को लांच किया है। आपको बता दें कि इस बार इस रॉकेट में सोलर सेल, हरित ईंधन के साथ-सात मानव अस्थियां भी भेजी गईं हैं। स्पेस एक्स के वैज्ञानिकों ने बताया कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी लांचिंग के कुछ मिनटों बाद ही रॉकेट के दोनों बूस्टर कैप कनेवरल में वापस आ गए। लेकिन इस बार बूस्टर समुद्र में अपने निश्चित प्लेटफॉर्म पर नहीं उतरा। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि इस मिशन को एक मुश्किल मिशन के रूप में याद किया जाएगा।

इससे दो दिन पहले यानि सोमवार को स्पेस एक्स ने एक कार्गो भी अंतरिक्ष में भेजा था , जिसमें की 152 लोगों की अस्थियों को अपने साथ ले गया है। इसे ‘फ्यूनरल फ्लाइट’ का नाम दिया गया है। इन अस्थियों को खास तौर पर डिजाइन किए गए यह कैप्सूल में रखा गया है, जो बाहर से ‘टाइम कैप्सूल’ की तरह ही होंगे। यानी उनके ऊपर अस्थियां किसकी हैं, क्या करता था, कहां का रहने वाला है आदि जानकारियां भी दर्ज की जाएंगी। मानव अस्थियों से भरे सभी कैप्सूल एक सैटेलाइट के अंदर रखे गए हैं। यह सैटेलाइट अंतरिक्ष में अपनी उम्र पूरी होने तक चक्कर लगाता रहेगा। इससे पहले फॉल्कन स्पेस फ्लाइट के 1994 से 15 अलग-अलग रॉकेटों से मानव अस्थियां अंतरिक्ष में भेज चुकी हैं।