Maruti Swift बनी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

ख़बरें अभी तक: सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM)  ने ऑटो कंपनियों के मई महीने की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं जिसमें 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में अकेले मारुति सुजुकी की ही 8 कारें शामिल हैं। SIAM द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। SIAM के मुताबिक वाहन मुताबिक भारत में इस साल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 18 साल में 20 प्रतिशत की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। मारुति सुजुकी की स्विफ्ट मई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले की बेस्ट सेलिंग कार रही है, कंपनी ने इसकी कुल 17,039 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल मई महीने में यह चौथे नंबर पर थी।

सियाम के मुताबिक मई महीने में मारुति की ऑल्टो दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इस कार की कुल 16,294 यूनिट बिकी। जबकि पिछले साल मई महीने में यह आंकड़ा 21890 यूनिट्स का था। मई महीने में मारुति ने डिजायर की 16,196 यूनिट्स बेचीं जिससे यह तीसरे स्थान पर रही। फैमिली क्लास को डिजायर काफी पसंद आ रही है। होंडा की अमेज इसे काफी चुनौती दे रही है लेकिन इससे आगे निकल नहीं पा रही है।