पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द करेगी एंटिगुआ सरकार

ख़बरें अभी तक। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। एंटिगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बयान दिया है कि जल्द ही मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द कर दी जाएगी। बता दें पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में मेहुल चोकसी पर 13 हजार करोड़ रुपये के गबन का आरोप हैं।

सूत्रों की मानें तो भारत अभी इस इंतजार में है कि पहले एंटिगुआ की सारी कानूनी प्रक्रिया खत्म हो जाए। उसके बाद ही अपने स्तर पर प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भारत को अभी तक नागरिकता रद्द होने पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।