सीएम मनोहर ने सचिवालय पर फहराया ध्वज

खबरें अभी तक। चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा सचिवालय में ध्वज फहराया.. ध्वज फहराकर सीएम मनोहर ने कहा कि पहले पंजाब और हरियाणा सचिवालय में बहुत छोटे आकार का ध्वज फहराया जाता था.. और उनकी लम्बे समय से मांग थी. 80 फुट ऊंचा है और 24 बाय 16 फुट का धवज फहराया जाए.

वहीं उन्होंने कहा कि हर छह महीने बाद ध्वज को बदला जाएगा अगर ध्वज फट गया हो तो.. वहीं उन्होंने कहा कि गीत महोत्सव विश्व स्तर पर लेकर जाना है. यह सरकार की मंशा है.  कि जैसे योग को विश्व भर में लेकर गए है. ठीक उसी तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव भी मनाया जाएगा.. विपक्ष का तो काम हर बात पर अड़चन डालना है.