उत्तरकाशी: एमरजेंसी वॉर्ड में डॉक्टरों के साथ अभद्रता के विरोध में धरने पर बैठे डॉक्टर और कर्मचारी

ख़बरें अभी तक: उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय में कुछ उपद्रवियों द्वारा एमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की गई। रात के समय में शराब के नशे में उपद्रवियों के द्वारा जिला अस्पताल में उत्पात मचाया गया। वहीं इसकी जानकारी जिला अस्पताल के द्वारा पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस के द्वारा उपद्रवियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। जिसके विरोध में जिला चिकित्सालय के समस्त डॉक्टर और कर्मचारी जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए और जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

वहीं डॉक्टरों के धरने पर बैठने से जिला अस्पताल की सभी सेवाएं बाधित हो गई है। जिससे मरीजों को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है वहीं डॉक्टरों और कर्मचारियों का कहना है कि जिस प्रकार से हमारे साथ आये दिन अभद्रता होती जा रही है,  इस स्थिति में अस्पताल में कार्य करना मुश्किल हो गया है। वहीं जब तक उपद्रवियों को पुलिस गिरफ्तार कर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करती है अस्पताल की सभी सेवाएं बंद रहेगी और हमारा धरना जारी रहेगा।