चमकी बुखार से 170 बच्चों की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, बिहार सरकार से सात दिनों में मांगा जवाब

ख़बरें अभी तक। बिहार में ‘चमकी बुखार’ से अबतक 170 बच्चों की मौत हो चुकी है।बुखार की वजह से बिहार में मचे हाहाकार के बीच आज इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में दायर दो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस मामले पर बिहार सरकार से सात दिन के भीतर जवाब मांगा है। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने चमकी बुखार से बच्चों की हुई मौत को गंभीरता से लिया है और बिहार और उत्तर प्रदेश सरकार को 7 दिनों के भीतर हलफनामा दाखिल करने को कहा गया है, जिसमें एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता से संबंधित सुविधाओं का पूरा विवरण मांगा गया है।

बता दें कि चमकी बुखार के कारण बिहार में हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन नीतीश सरकार अब तक इस मसले पर चूप्पी साधे हुए है