चीनी कंपनी श्याओमी अब जल्द लेकर आ रही अपना ये नया प्रोडक्ट, नए फीचर्स से होगा लैस

खबरें अभी तक। अब चीनी कंपनी श्याओमी फोन के बाद लेकर आ रही है ये खास तरह का वैक्यूम क्लीनर।जी वहां, चीनी कंपनी श्याओमी ने रोडमी NEX वायरलेस वैक्यूम क्लीनर के लिए क्राउडफंडिंग कैंपेन भी शुरू कर दी है। कंपनी ने बताया है कि ये हाईटेक वैक्यूम क्लीनर है जो कई स्मार्ट फीचर्स के साथ मार्किट में उतारा जाएगा। इतना ही नही बल्कि ये प्रोडक्ट वैक्यूम क्लीनिंग के साथ झाड़ू का भी काम करेगा। अगर बात करें इसकी कीमत की तो यह तकरीबन 17000 रुपए तक का होगा। इस वैक्यूम क्लीनर में 1,20,000 टर्न ब्रशलैस मोटर लगाई जाएगी। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 60 मिनट यानी एक घंटे तक यूज किया जा सकेगा।

आपको बता दें कि इस वैक्यूम क्लीनर में ‘इंटेलिजेंट स्लो-ड्रॉप’ टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। मतलब यह सफाई के दौरान फर्श की नमी को भी सोखने सकेगा।जानकारी के मुताबिक ये टेक्नोलॉजी पानी को ओवर फ्लो होने से भी रोकने का काम करेंगा। इसके ब्रश में दाग-धब्बों नहीं लगें इसके लिए इसमें नैनो-स्टाइल हाईड्रोफोबिक फाइबर दिए गए हैं।