भाटपाड़ा हिंसा पर ममता बनर्जी को घेरने में जुटी BJP

खबरें अभी तक। बंगाल के भाटपाड़ा शहर में स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है. बीजेपी लगातार भाटपाड़ा हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरने में जुटी है. भाटपाड़ा हिंसा के विरोध में कोलकाता में तीन सांसदों का दल शनिवार को पहुंचेगा और हिंसा के खिलाफ विरोध जताएगा. सांसद एसएस अहलूवालिया के नेतृत्व में एक टीम शनिवार को कोलकाता पहुंच रही है. टीम में उनके अलावा सांसद सत्यपाल सिंह और बी डी राम होंगे.

सांसद टीएमसी सरकार के खिलाफ मार्च भी करेंगे. गुरुवार को भाटपारा के नए पुलिस स्टेशन के पास टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में हिंसक झड़पें हुई थीं. इस दौरान दोनों पक्षों में कथित तौर पर न केवल बमबाजी बल्कि गोलियां भी चलाई गई थीं. इस हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी.