हिमाचल पुलिस नशे के कारोबार को लेकर अलर्ट पर, नालागढ़ में युवक से 25 किलो चुरा पोस्त बरामद

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में नशे के कारोबार को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. प्रदेश के कई जगहों पर पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है. इसी के चलते नालागढ़ पुलिस ने अवैध नशा तस्करों पर एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने यह कार्यवाही नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्लासी गांव के रहने वाले एक युवक से 25 किलो चुरा पोस्त पकड़ा है और पुलिस ने मौके से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है . बताया जा रहा है कि आरोपी युवक काफी लंबे समय से औद्योगिक क्षेत्र में अवैध नशे की सप्लाई करता था और पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने जानकारी देते हुए कहा है कि आरोपी को नालागढ़ पुलिस ने 25 किलो ग्राम चुरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. मामले की आगामी जांच की जा रही है .