NSG में भारत को शामिल किए जाने पर चीन का अंड़गा जारी

खबरें अभी तक। चीन खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के मुद्दे पर तो मान गया, लेकिन परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत को शामिल किए जाने पर उसका अड़ंगा जारी है. शुक्रवार को चीन ने कहा कि जब तक परमाणु अप्रसार संधि में हस्ताक्षर नहीं करने वाले देशों को लेकर किसी योजना पर कोई सहमति नहीं बन जाती है. तब तक भारत को एनएसजी में शामिल करने की कोई चर्चा नहीं होगी.

वहीं चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने इस मामले में समय सीमा बताने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस मसले पर विस्तार से चर्चा करने की जरूरत है. लिहाजा वो इसको लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं.