प्रदेश में 15 साल पुराने स्कूली वाहनों पर बैन, सीएम की अध्यक्षता में हाई लेबल मिटिंग

ख़बरें अभी तक । हिमाचल के कुल्लू में हुए निजी बस हादसें के बाद सरकार एक्शन में आ गई है. बस हादसे के बाद शुक्रवार को शिमला में रोड सेफ्टी की बैठक की गई. बैठक में फैंसला लिया गया कि प्रदेश में 15 साल पुराने स्कूली वाहनों पर बैन लगाया जाएगा. हादसों से सबब लेते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है. यह बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में हुई है. मीटिंग में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के अलावा, डीजीपी हिमाचल भी मौजूद रहे हैं.
बतातें चले कि सड़क हादसो पर लगाम लगाने के लिए सरकार मे यह फैंसला लिया है. प्रदेश में प्रतिदिन सड़क हादसे हो रहे है. हादसे में कई लोग अपनी जान गवा चुके है. ऐसे में अब सरकार ओवरलोडिंग व नियमों का उल्लघंन करने वालों को बख्शने के मूड में नहीं है. बैठक में निर्णय लिया गया कि सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद लोक निर्माण विभाग को ब्लैक स्पॉट की रिपोर्ट देनी होगी. जब तक ब्लैक स्पॉट ठीक नहीं होंगे, तब तक सड़क को सरकार की ओर से पास नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने के लिये विशेष अभियान को चलाया जाएगा.