राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने AN 32 विमान हादसे में शहीद पायलट आशीष तंवर को श्रद्धाजंलि की अर्पित

ख़बरें अभी तक: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भारतीय वायु सेना के एएन 32 विमान हादसे में मारे गए पायलट आशीष तंवर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने नम आंखों से श्रद्धाजंलि दी। इसके उपरांत राजकीय सम्मान के साथ पायलेट आशीष तंवर का अंतिम संस्कार किया गया।

उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना का एएन 32 विमान 3 जून को जोरहाट एयरबेस से मेचुका के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के लगभग आधे घंटे के बाद विमान का नियंत्रण कक्ष से संर्पक टूट गया। यह विमान अरूणाचल प्रदेश के सिआंग जिले में पारी पर्वत श्रृंखला के पास हादसे का शिकार हो गया था और उसमें सवार 13 अधिकारी मारे गए थे। भारतीय वायु सेना के 19 सदस्यीय खोजी दस्ते के गरूड कमांडों व सेना के विशेष बलों ने अरूणाचल प्रदेश के लिपो के नजदीक करीब 12 हजार फिट की ऊंचाई पर विमान का मलवा दिखाई देने के अगले दिन ही तलाश अभियान शुरू कर दिया गया था। लेकिन खराब मौसम के चलते मिशन प्रभावित हो रहा था।

भारतीय वायुसेना के एम आई 17 व चीता सहित हैलीकाप्टरों ने सर्च अभियान चलाते हुए हादसे में मारे गए सभी 13 अधिकारियों के पार्थिव शरीर को ढूंढ निकाला और पार्थिव शरीर को जोरहाट लाया गया उसके उपरांत दिल्ली में रक्षा मंत्री ने पार्थिक शवों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। पायलेट आशीष तंवर का पार्थिक शरीर आज पलवल सेक्टर 2 स्थित उनके आवास पर पहुंचा जहां पर सैकडों की संख्या में लोग पहुंच गए और भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाए। इसके बाद पायलेट आशीष तंवर का पार्थिक शरीर उनके पैतृक गांव दीघोट ले जाया गया। इस दौरान सैकडों की संख्या में बाइक सवार युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर उनकी अगवाई की। जब पार्थिक शरीर गांव दीघोट पहुंचा तो हजारों की संख्या में लोग उन्हें आखरी