उत्तराखंड: पुलिस की बड़ी कामयाबी ढंढेरी गांव में छापेमारी के दौरान 70 पेटी अवैध शराब बरामद

ख़बरें अभी तक। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी ढंढेरा गाँव में पुलिस ने छापा मारकर करीब 70 पेटी देसी शराब की बरामद की है। इतना ही नहीं पुलिस ने देसी शराब के दो तस्करो को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस अब पूछताछ कर रही है।

जानकारी मिली है की आज करीब 3 बजे कोतवाली पुलिस को सुचना मिली की ढंढेरा स्थित एक खाली प्लाट में भारी मात्रा में देसी शराब का छुपाई गई है। जो ग्रामीण क्षेत्रो में शराब बेचने वाले शराब तस्करो को सप्लाई की जाती है सुचना मिलते ही पुलिस ने खाली प्लाट पर छापा मारा और अवैध तरीके से रखी गई देसी शराब की करीब 70 पेटी बरामद की जो उत्तराखंड का पिकनिक ब्रांड बताया जा रहा है। जानकारी मिली है की ढंढेरा अवैध शराब और अवैध तरीके से बेचने वाले तस्करो का गढ़ माना जाता है। यहां पर जगह जगह अवैध तरीके से शराब बेचने वाले शराब की बिक्री करते रहते है अक्सर पुलिस के द्वारा इन पर कार्यवाही की जाती है। लेकिन यह बाज नहीं आते है।