27 जून को प्रदेश के 29 प्वाइंटों पर रेल रोकेंगे किसान, जमीन का मुआवजा वृद्धि की मांग

ख़बरें अभी तक । ग्रीन कारिडोर 152डी की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने  फिर से रेल रोकने का निर्णय लिया है। किसान अब पंचायत, खापों व सामाजिक संगठनों से मिलकर 27 जून को प्रदेश के 29 प्वाइंटों पर रेल रोकेंगे। इस दौरान किसान जहां दिल्ली का पानी भी रोकेंगे वहीं हरियाणा बंद का भी फैसला लिया गया। किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि 26 जून तक सरकार अवार्ड में संशोधन करें, वरना 27 को आर-पार की लड़ाई शुरू करेंगे.

बतातें चले कि दादरी जिले के 17 गांवों के किसान गांव रामनगर में गत 26 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। किसानों की मांग है कि ग्रीन कारिडोर नेशनल हाईवे की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा नये कलेक्टर रेट निर्धारित करके मार्केट वल्यु अनुसार दिया जाए. किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि जमीन अधिग्रहण में प्रशासनिक अधिकारियों ने कानून का पालन नहीं किया। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। लगातार धरने पर बैठे किसानों के सब्र का बांध टूटने लगा है। जिसके कारण एक किसान द्वारा पिछले माह मांग पूरी नहीं होने से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करनी पड़ी। अब किसानों द्वारा सामूहिक रूप से आत्मदाह करने के लिए राष्ट्रपति से अनुमती मांगी है। इसके लिए पंचायतों, खापों व सामाजिक संगठनों के सहयोग से हरियाणा के 29 प्वाइंट पर रेल रोकने का निर्णय लिया है।