हरियाणा-पंजाब में खुले में पड़ा 148 लाख मीट्रिक टन गेहूं, भीगने का खतरा

ख़बरें अभी तक: हरियाणा-पंजाब दो ऐसे राज्यों है जो की पूरे देश का पेट भरने में अहम योगदान देता है । लेकिन यहीं पर अनाज की इसकदर बेकदरी की जा रही है। बता दें कि सरकार भी अनाज को सुरक्षित रखने में कोई पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है। दोनों राज्यों में आज भी 148 लाख मीट्रिक टन गेहूं खुले में ही पड़ा है। हरियाणा में 53 लाख मीट्रिक टन और पंजाब में 95 लाख मीट्रिक टन गेहूं खुले में है।

अगले हफ्ते बारिश के आसार हैं।बता दें कि 15 दिन के बाद दोनों राज्यों में मानसून आने की संभावना है। अगर लाखों टन खुले में पड़े अनाज के लिए जल्द गोदामों की व्यवस्था नहीं की गई, तो सारा अनाज भीग जाएगा। इसी को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार पूरी तरह से गंभीर है। हरियाणा सरकार जहां इसके लिए फिलहाल साइलो निर्माण की योजना पर काम कर रही है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे कवर्ड गोदाम बनाने की अनुमति देने के लिए पीएम से हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे है। हरियाणा और पंजाब में इस सीजन में गेहूं की बंपर फसल हुई है।