हिमाचल बीजेपी को जल्द मिल सकता है नया अध्यक्ष, जेपी नड्डा की रहेगी अहम भूमिका

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में भाजपा को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल सकता है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का कार्यकाल पुरा होने के बाद भाजपा हिमाचल को नया अध्यक्ष दे सकती है. भाजपा अध्यक्ष के लिए कई नामों की चर्चा चल रही है. लोकसभा चुनाव में भाजपा को सतपाल सत्ती के नेतृत्व में बड़ी जीत मिली है. सत्ती को तीन-तीन साल के दो टर्म पुरे हो चुके है. इसके बाद अब हिमाचल में उप-चुनाव होने के पश्चात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान किसी और के हाथों में दे सकती है. इससे पहले भाजपा अपना सदस्यता अभियान पूरा करेगी। उसके बाद संगठनात्मक चुनाव होंगे. चुनाव संपन्न होते ही भाजपा को नया प्रदेशाध्यक्ष मिलेगा. इस प्रक्रिया में दो से चार महीने लग जाएंगे. खास बात यह है कि प्रदेश में नया अध्यक्ष जेपी नड्डा का करीबी हो सकता है.गुरुवार को भी प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की पर्यटन निगम के शिमला स्थित होटल हॉलीडे होम में एक बैठक हुई। इसमें भी संगठनात्मक चुनाव पर मंत्रणा की गई.