हरियाणा पुलिस में निकली नौकरियां, जाने कब तक कर सकते है आवेदन

हरियाणा में 5 हजार पुरुष व 1 हजार महिला पुलिसकर्मी और 400 सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन जारी किया गया है।  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांस्टेबल के 6 हजार पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसमें 5 हजार पुरुष पुलिसकर्मी और 1 हजार महिला पुलिसकर्मी भर्ती किए जाएंगे। वहीं 400 पद सब इंस्पेक्टर के लिए हैं। इसके लिए 26 जून 2019 तक आवेदन किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन की तिथि – 12 जून 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 26 जून 2019
फीस भरने की अंतिम तिथि – 28 जून

5 हजार पुरुष कांस्टेबल के पदों में 1800 जनरल, 900 एससी, 700 बीसी-ए, 400 बीसी-बी, 500 ईडब्लूएस, 350 ईएसएम जनरल, 100 ईएसएम- एससी, 100, ईएसएम- बीसी-ए, 150 ईएसएएम-बीसी-बी

1 हजार महिला कांस्टेबल के पदों में 360 जनरल, 180 एससी, 140 बीसी-ए, 80 बीसी-बी, 100 ईडब्लूएस, 70 ईएसएम जनरल, 20 ईएसएम- एससी, 20, ईएसएम- बीसी-ए, 30 ईएसएएम-बीसी-बी

सब इंस्पेक्टर के 400 पद हैं। जिसमें सामान्य श्रेणी के 144 पद, एससी के 72, बीसी-ए 56, बीसी-बी- 32, ईडब्लूएस-40, ईएसएम जनरल-28, ईएसएम- एससी-8, ईएसएम- बीसी-ए-8,  ईएसएएम-बीसी-बी-12 पद हैं।