केरल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, गुरवायुर मंदिर में की पूजा अर्चना

खबरें अभी तक। आज पीएम नरेंद्र मोदी केरल के गुरवायूर पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ने पहले गुरवायुर के प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद पीएम मोदी को कमल के फूलों से तोला गया. मंदिर की गतिविधायां पूरी करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गुरवायूर की जनता को संबोधित करने पहुंचे. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता के मन में उठ रहे सवाल का जवाब देते हुए कहा, आप लोग सोच रहे होंगे की बीजेपी को केरल से जीत नहीं मिली फिर भी मैं यहां क्यूं आया हूं ? नरेंद्र मोदी बोले हम यहां से जीत हासिल करने में भले ही असमर्थ रहे लेकिन हम यहां आना नहीं छोड़ेंगे. मेरे लिए जितने मायने वाराणसी रखता है उतने ही मायने केरल भी रखता है.

Image result for केरल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में केरल से बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली है. ऐसे में फिर भी नरेंद्र मोदी का केरल दौरा अपने आप में एक अहम भूमिका रखता है. वहीं नरेंद्र मोदी ने इस पूरी जनसभा के दौरान कहा, हम राजनीति में सिर्फ सरकार बनाने नहीं आए हैं, हम देश को एक मुकाम पर ले जाने आए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा जो हमें जीताता है वो भी उतने ही मायने रखता है और जो हमें जीताने में असमर्थ रहता है वो भी उतने ही मायने रखता है. पीएम बोले केरल भी मेरा उतना ही है जितना वाराणसी.