KTM की ये बाइक हुई महंगी, जानिए क्या है नई कीमतें

खबरें अभी तक। KTM 125 Duke को कंपनी ने बीते वर्ष पेश किया था और खास बात ये है कि यह ऑस्ट्रियाई निर्माता की सबसे सस्ती पेशकश मे से एक थी। जिसके बाद कंपनी ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की है। 125 Duke की कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है, जो कि पुरानी कीमतों में 5000 रुपये इजाफे के बाद है। जानकारी के मुताबिक नवंबर 2018 में KTM ने अपनी इस बाइक की कीमत 1.18 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी थी, जिसके बाद इसकी कीमत में पहली बढ़ोतरी 6835 रुपये की हुई थी। साथ ही  फिर कंपनी ने अप्रैल में अपनी पूरी लाइन-अप की कीमतें बढ़ाई दी थी। जिसके बाद इसे 250 रुपये की बढ़ोतरी प्राप्त हुई थी। तीसरी बार ऐसा हुआ है कि सबसे छोटी Duke की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है।

आब बात करेंअगरनई कीमतों कि तो KTM 125 Duke की टक्कर Yamaha MT-15 से है। बता दें की इसकी कीमत 1.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, लेकिन यह KTM Duke से बिक्री के मामले में बेहतर कर रही है, जबकि मार्च 2019 में इसे लॉन्च किया गया था। KTM 125 Duke में बेहतर कम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट में इसके USD फॉर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक दिया गया है। साथ ही इसमें बेबी ड्यूक में ज्यादातर साइकिल पार्ट्स का इस्तेमाल बड़ी KTM वाला किया गया है जिसमें ट्रेलिस फ्रेम, LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल, फ्यूल टैंक, सीट, हैंडलबार दिया गया है।