सीएम जयराम विदेश दौरे पर रवाना, नीदरलैंड और जर्मनी में करेंगे रोड शो

ख़बरें अभी तक। राज्य में औद्योगिक निवेशक को बढ़ावा देने के लिए सीएम जयराम देश के कई राज्यों में रोड शो करने के बाद अब विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने की योजना पर काम कर रहें हैं। सीएम जयराम ठाकुर सरकार के कई अधिकारियों के साथ दो देशों के दौरे पर है। सीएम सरकार के नए औद्योगिक प्लान का प्रचार करने के लिए पहले नीदरलैंड और उसके बाद जर्मनी में रोड शो करेंगे।

बंगलूरू और कर्नाटका में रोड शोज में मिले रिस्पॉन्स के बाद अब सरकार विदेशों से निवेश लाने के लिए बड़े प्लान के साथ इन देशों में प्रदेश का इंडस्ट्रियल एजेन्डा लेकर जा रही है।

करीब एक सप्ताह के इस दौरे में सीएम और सरकार के आला अधिकारियों की एक टीम विदेशों में हिमाचल सरकार की इंडस्ट्रियल पॉलिसी, यहां मिलने वाली सुविधाओं जैसे विषयों पर निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे। उसके बाद वापिस आकर ये ही दल दोबारा सऊदी अरब जा कर ऐसा ही प्रचार प्रसार कर निवेशकों को आकर्षित करेगी।