चंडीगढ़ कोर्ट में शुरू हुई सूरज लॉकअप हत्या कांड की सुनवाई, जैदी नही हुए पेश

ख़बरें अभी तक। प्रदेश में हुए हाईप्रोफेशनल गुड़िया हत्याकांड में एक आरोपी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले का ट्रायल चंडीगढ़ कोर्ट शिफ्ट हो गया है. इस मामले में सुनवाई भी शुरू हुई है, इस पेशी में जिसमें 9 आरोपियों को पेश होना था. चंडीगढ़ में हुई सुनवाई में आईजी जाहुर एच जैदी पेश नही हुए है. अब कोर्ट की अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी.
बतातें चले कि शिमला जिला के कोटखाई में 4 जुलाई 2017 को एक स्कूल से आते समय एक छात्रा लापता हो गई थी. इसके बाद 6 जुलाई को छात्रा का शव जंगल में अर्धनग्न अवस्था में मिला था.छात्रा की गैंगरेप कर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि जिसमें से सुरज नाम के व्यक्ति की ठियोग थाने में पुलिस हिरासत के दौरान हत्या कर दी गई थी . इस मामले में पहले शिमला सीबीआई कोर्ट में केस चल रहा था. सुरज ट्रायल में सभी पुलिस आरोपियों ने केस को शिफ्ट करने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की थी जिसके बाद अब केस की सुनवाई चंडीगढ़ कोर्ट में शुरू हो गई है.