शिवसेना ने रखी लोकसभा उपाध्यक्ष पद की मांग, क्या करेगी बीजेपी ?

खबरें अभी तक। महाराष्ट्र और केंद्र में बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल शिवसेना ने अब लोकसभा उपाध्यक्ष पद को लेकर बहस छेड़ दी है. वहीं अगर बीते दिनों की बात करें तो जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भी अपनी पार्टी के किसी भी नेता को मोदी कैबिनेट में कोई दर्जा ना मिलने पर खासा नाराजगी जताई थी. अब शिवसेना ने भी अपनी मांग रख दी है. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि ये उपाध्यक्ष पद की मांग नहीं है यह नेचुरल दावा है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने इसे अपना अधिकार बताया और साथ ही कहा कि हम महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

आपको बता दें कि मोदी कैबिनेट में शिवसेना के एक मंत्री अरविंद सावंत को शरण मिली है जिन्हें भारी उद्योग मंत्री बनाया गया है. साथ ही आपको ये भी बता दें कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी और शिवसेना ने महाराष्ट्र में साथ मिलकर चुनाव लड़ा था जिसमें शिवसेना के पास महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 18 सीटें आई तो वहीं बीजेपी ने 23 सीटें पाकर जीत दर्ज की है. लोकसभा चुनावों के बाद अब शिवसेना ने लोकसभा उपाध्यक्ष की मांग रख दी है. अब देखना ये होगा की क्या बीजेपी शिवसेना को यह पद देती है या नहीं ?