हिमाचल: छात्रवृति घोटाले की वजह से अटकी हजारों छात्रों की डिग्रियां

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के छात्रवृति घोटाले में प्रदेश के हजारों छात्रों की डिग्रियां अटक गई है। हिमाचल के आरक्षित वर्ग के छात्र जिन्होंने बाहरी राज्यों में पढ़ाई की है। घोटाला सामने आने के बाद निजी शिक्षण संस्थानों ने उनकी डिग्रियां फीस जमा करवाने तक जारी करने पर रोक लगा दी है।

इस मामले पर शिक्षा निदेशालय ने CBI को पत्र लिखकर स्कॉलरशिप की राशि जारी करने की अनुमति मांगी है। जिससे की जिन छात्रों की डिग्रियां रोकी गई है, उनको डिग्रियां मिल सकें। डिग्रियां ना मिलने से छात्र उच्च शिक्षा निदेशालय को मांग पत्र सौंप चुके है। छात्रों ने मांग की है कि जल्द ही 2017-18 की स्कॉलरशिप राशि को जारी किया जाए।