अरविंद केजरीवाल के फैसले को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बताया सही

खबरें अभी तक। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को एक अनोखी सौगात दी है. अब इस पर सियासत भी तेज होती दिख रही है.क्योंकि सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला तब लिया है जब दिल्ली में चुनावों में मात्र 8 महीने ही शेष रह गए हैं. इस मामले पर बोलते हुए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि यह एक अच्छा कदम है. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल के इस निर्णय को सही बताया और कहा कि अगर वह ऐसा कर सकते हैं तो यह एक अच्छी पहल होगी.

वहीं शीला दीक्षित ने इस मामले पर आगे बोलते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल ऐसा सिर्फ अपने फायदे के लिए कर रहे हैं तो इसे राजनीति से प्रेरित समझा जाएगा. आपको बता दें कि दिल्ली सीएम ने दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सेवा देने की घोषणा की है. इस योजना को चालू होने में दो-तीन महीनों का समय लग सकता है.