बारिश के बाद मलिंगा – नुवान प्रदीप का जलवा अफगानिस्तान को किया ढ़ेर

ख़बरे अभी तक।  वर्ल्ड कप 2019 का 7वां मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डंस में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया. बारिश के कारण यह मैच 41-41 ओवरों का हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 36.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी. जबाब में अफगानिस्तान की टीम ने 32.2 ओवर में 152 रन बना कर ढ़ेर हो गई.

टॉस जीत कर अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ओपनिंग में श्रीलंका के लिए दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने शानदार 92 रनो की शुरूआत दी. पहला विकेट गिरा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के रूप मे जिन्होने 30 रन की ठोस पारी खेली. इसके अलावा लाहिरु थिरिमाने 25 रन की पारी खेली. श्रीलंका के लिए सबसे सफल बल्लेबाज कुशल परेरा ने 81 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 78 रन बनाए.

Image result for sri vs afg

इस के बाद अफगानिस्तान के स्पिन जोड़ी मोहम्मद नबी और राशिद खान के साथ दावलत जादरान ने इस कदर कहर ढाया की पुरी श्रीलंका टीम 36.5 ओवर में 201 रन बनाकर ही ढ़ेर हो गई. अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने 4 विकेट, राशिद खान और दावलत जादरान ने 2-2 विकेट झटके. बारिश के कारण अफगानिस्तान को रिवाइज टारगेट मिला 41 ओवर में सिर्फ 187 रन का.

छोटे स्कोर को पिछा करने उतरी अफगानिस्तान को ओपनर मोहम्मद शहज़ाद और हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने तेज शुरूआत दी पर. पर अनुभवी लसिथ मलिंगा को साथ नुवान प्रदीप निरंतर अंतराल पर विकेट लेते रहे. जिस कारण अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नकाम रहे. मोहम्मद शहज़ाद(7), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई(30) बनेये तो रहमत शाह(2), हशमतुल्ला शाहिदी(4) रन बनाकर चलते बने. मोहम्मद नबी(11), गुलबदीन नायब(23) और नजीबुल्लाह ज़द्रन(43), राशिद खान(2) तो दावत जादरान(6), हामिद हसन(6) साथ ही मुजीब उर रहमान(1) के साथ पुरी अफगानिस्तान टीम 152 रनों पर ऑल-आउट हो गई.