सुप्रीम कोर्ट से मिली रॉबर्ट वाड्रा को राहत, 6 सप्ताह के लिए जा सकते हैं विदेश

खबरें अभी तक। मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फसे रॉबर्ट वाड्रा को उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है. रॉबर्ट वाड्रा की बड़ी आंत में ट्यूमर है इसी कारण वह अपना इलाज करवाने के लिए विदेश जाना चाहते थे. राबर्ट वाड्रा ने अपनी तबीयत का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में इलाज करवाने के लिए विदेश जाने की याचिका दायर की थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को राहत देते हुए उन्हें 6 हफ्तों के लिए विदेश जाने की अनुमति दे दी है. इस मामले में कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा के वकील केटीएस तुलसी ने सुप्रीम कोर्ट के एक केस का हवाला देते हुए अपनी दलील पेश की थी. जिसके बाद से कोर्ट ने इस मामले में आज सुनवाई करते हुए रॉबर्ट वाड्रा को राहत दी है और उन्हें 6 सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दी है.