भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दर्शकों में ऐसी दीवानगी,चौगुने दाम पर बिक रही टिकटें

ख़बरें अभी तक।  भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हर क्रिकेट मैच हमेशा विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है। लेकिन जब बात विश्व कप की हो तो यह दीवानगी लोगो के सर चढ़ बोलती है. विश्व कप में 16 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर टिकटों के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। भारत और पाकिस्तान के मैच का जुनून दर्शकों पर इस कदर सिर चढ़ कर बोल रहा कि वो स्टेडियम में मैच देखने के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार हैं। आईसीसी और मैचों के टिकट बेचने वाली उसकी पार्टनर वेबसाइट टिकट मास्टर भारत-पाक मैच की 20 हजार 668 रुपए की कीमत वाली टिकट, अब 87 हजार 510 रुपए में दर्शकों को बेच रही है।

Related image

आईसीसी को पहले से ही मालूम था कि भारत- पाकिस्तान के बीच होने वाले में मैच  कमाई का सुनहरा मौका है, इसलिए उसने प्लेटिनम और ब्रांज कैटेगरी की टिकटों के दाम  बढ़ा दिए हैं। इस मैच का जुनून क्रिकेट फैंस इस कदर है कि वो हर हाल में इस मैच को स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं। भारत-पाक मैच के टिकट का रेट मेजबान इंग्लैंड के मैचों  से भी अधिक है। इसके बावजूद आलम यह है कि भारत के सभी मैचों की सारी टिकटें लगभग बिक चुकी हैं। सबसे अधिक टिकटों के लिए मारा-मारी भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को खेले जाने वाले मैच को लेकर है। लंदन के लॉर्डस मैदान पर खेले जाने वाले विश्व कप फाइनल मैच के टिकटों की कीमतें भी गजब तरीके से बढ़ी हैं। करीब 17 हजार रुपए वाले टिकट की कीमत अब बढ़कर 1.5 लाख तक पहुंच गई है