3 जून से 7 जून तक मनाया जाएगा ‘वित्तीय साक्षरता सप्ताह’

ख़बरें अभी तक। भारतीय रिज़र्व बैंक 3 जून से 7 जून, 2019 को वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2019 के रूप में मना रहा है। वहीं इस वर्ष की थीम “किसान और वे किस प्रकार औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से लाभान्वित हो रहे हैं” है। इस सप्ताह के दौरान देश के किसानों को वित्तीय साक्षरता प्रदान की जायेगी साथ ही उन्हें विभिन्न वित्तीय पहलुओं से अवगत भी करवाया जायेगा। बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों को अपनी ग्रामीण शाखाओं में वित्तीय साक्षरता से सम्बंधित पोस्टर व अन्य जानकारी युक्त सामग्री प्रदर्शित करने के लिए कहा है।

इसके अलावा दूरदर्शन तथा ऑल इंडिया रेडियो पर भी वित्तीय साक्षरता के बारे में प्रचार किया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है। और यह भारत के सभी बैंकों का संचालक है। रिजर्व बैक भारत की अर्थव्यवस्था को नियन्त्रित करता है। 1 अप्रैल सन् 1935 को इसकी स्थापना रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया एक्ट 1934 के अनुसार हुई थी।